राजस्थान: धौलपुर उपचुनाव के लिये दृष्टिहीन मतदाता ब्रेल लिपि से कर सकेंगे मतदान

Last Updated 07 Apr 2017 10:13:59 AM IST

चुनाव आयोग ने धौलपुर उपचुनाव के लिये 9 अप्रैल को होने वाले मतदान में दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.


फाइल फोटो

जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने बताया दृष्टिहीन मतदाता ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान कर सकते है. सर्व प्रथम दृष्टिहीन मतदाता को पीठासीन अधिकारी द्वारा डमी बैलेट सीट उपलब्ध कराई जाएगी. दृष्टिहीन मतदाता ब्रेल लिपि में लिखी गई डमी बैलेट सीट का पढ़कर उम्मीदवारों के क्र मांक, उनके नाम एवं संबंधित राजनीतिक दलों के बारे में जान सकेंगे.
    
उन्होंने बताया कि उसके बाद दृष्टिहीन मतदाता बैलेट यूनिट पर लगे हुए न्यूमेरिक स्टीकर पर अंकित क्र मांक को पढ़कर उसके सामाने स्थिति नीले बटन को दबाकर इच्छित उम्मीदवार को मतदान कर सकेंगे.

फिर भी दृष्टिहीन या शारीरिक रूप अक्षम मतदाता चाहे तो अपने साथ एक सहायक वोटिंग कंपार्टमेंट तक ले जाकर उसकी सहायता से मतदान कर सकते है.
    
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन मतदाता के लिए मतदान कक्ष तक पहुंचने के लिए रैंप की सुविधा प्रदान की जाएगी. ऐसे मतदाता व्हील चेयर मतदान परिसर के अंदर तक ले जा सकेंगे. विशेष योग्यजन मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने का अवसर प्रदान करने के लिए भी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment