अनाथ भाई-बहन ने 96,500 रुपये के पुराने नोट बदलने के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Last Updated 25 Mar 2017 09:07:29 PM IST

राजस्थान के कोटा में दिवंगत मां द्वारा छोड़े गये 96,500 रुपये के पुराने नोटों के अचानक मिलने की घटना ने एक अनाथ भाई-बहन के लिये मुश्किलें खड़ी कर दी है.


(फाइल फोटो)

इन नोटों को बदलने का कोई रास्ता नहीं पाकर भाई (16) और बहन (12) ने अब प्रधानमंत्री का रूख किया है और इस सिलसिले में उनसे दखल की मांग की है क्योंकि चलन से बाहर हो चुके 500 रुपये और 1,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है.

इस महीने की शुरआत में सरवडा गांव स्थित उनके बंद पड़े पैतृक घर में पुलिस सर्वेक्षण के दौरान नोट मिले थे.

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), कोटा के अध्यक्ष हरीश गुरूबक्षाणी ने बताया, \'\'आरबीआई के इन पुराने बैंक नोटों को बदलने से इनकार करने के बाद बच्चों ने शनिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन्हें बदलने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. 96,500 रुपये की यह रकम उनकी मां की जीवन भर की बचत है.\'\'


 
उन्होंने बताया कि भाई इस रकम को अपनी बहन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराना चाहता है.

उन्होंने कहा, \'\'हस्तलिखित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है.\'\'

उन्होंने बताया कि उनकी मां पूजा बंजारा दिहाड़ी कामगार थी और वर्ष 2013 में उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी. दोनों के पिता राजू बंजारा की पहले ही मौत हो चुकी थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment