बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर

Last Updated 06 May 2014 09:38:47 AM IST

बाबा रामदेव के खिलाफ आज जालंधर में सिखों की धार्मिक भावनायें आहत करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है.


बाबा रामदेव

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर-1) नरेश डोगरा ने सोमवार को बताया, ‘‘कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर बाबा रामदेव के खिलाफ सोमवार को जालंधर में कथित रूप से धार्मिक भावनायें आहत करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.’’


डोगरा ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने दावा किया है कि बाबा ने योग शिविर में सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह का अपमान किया है. इस संबंध में पुलिस को एक आपत्तिजनक तस्वीर भी मिली है.’’

डोगरा ने बताया, ‘‘हरप्रीत ने जो तस्वीर पेश की है उसकी वैधता अभी भी जांच का विषय है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हरप्रीत ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह तस्वीर बठिंडा जिले के तलवंडी साबो की है जब बाबा रामदेव ने नवंबर 2011 में वहां योग शिविर लगाया था.’’

इससे पहले सिख संगठन सिख तालमेल कमेटी ने इस मामले में आज बाबा रामदेव का पुतला जलाया तथा उनके खिलाफ नारेबाजी की. हरप्रीत इसी कमेटी के सदस्य हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment