तमिलनाडु में करूर के वेलुचामीपुरम में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं।

|
इस घटना से अभिनेता से नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के सदस्य स्तब्ध हैं।
शनिवार को टीवीके की रैली में कथित तौर पर खराब व्यवस्था के लिए पार्टी को कई हलकों से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव के. पलानीस्वामी ने रविवार को दावा किया कि यहां टीवीके की राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा में हुई चूक का सबूत है।
पुलिस ने हालांकि दावा किया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, क्योंकि अभिनेता को देखने के लिए अपेक्षित संख्या से कहीं अधिक हजारों लोग एकत्र हुए थे।
कार्यक्रम स्थल पर जूतों और चप्पलों के ढेर, कुचली हुई पानी की बोतलें, फटे हुए पार्टी झंडे, कपड़ों के टुकड़े, टूटे हुए डंडे और तरह-तरह के कूड़े-कचरे के ढेर उस दुखद घटना की याद दिलाते हैं।
भगदड़ में किसी तरह जान बचाकर निकले युवक ने दावा किया, ‘‘जब एक साथ सैकड़ों लोग जान बचाने की कोशिश में भाग रहे थे तो कई लोगों को धक्का लगा और वे सड़क किनारे नाले में गिर गए।’’
उन्होंने कहा कि जो पल उनके चहेते सितारे का स्वागत करने के जश्न के रूप में शुरू हुआ था, वह एक भयावह त्रासदी में बदल गया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब प्रशंसक विजय का नाम लेकर नारे लगा रहे थे, तब कई लोगों को यह एहसास तक नहीं हुआ कि वहां भगदड़ मच गई है और कई लोग नीचे गिर पड़े हैं। जैसे ही कुछ लोगों के पैर नीचे गिरे लोगों पर पड़े वे भी लड़खड़ाकर गिर गए।’’
भगदड़ के कारणों को लेकर कई लोगों के अपने-अपने दावे हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि क्या गड़बड़ हुई; क्या आयोजन के गलत स्थान के चयन की वजह से यह सब हुआ या फिर भीड़ के बेकाबू हो जाने से।
कुछ लोगों का दावा है कि सभा स्थल पर भीड़ ने अवरोधक के लिए लगाए गए टिन शेड को गिरा दिया और कई लोग पास की फूस की छतों पर चढ़ गए जो उनका भार सहन नहीं कर सकीं और गिर गई। इस वजह से कई लोग घायल हो गए।
इसी समय स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिससे भीड़ में फंसे बच्चों समेत अन्य लोग यह समझ नहीं पाए कि हो क्या रहा है।
लगभग 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कहा, ‘‘अपने जीवन में मैंने कभी नहीं देखा कि किसी राजनीतिक रैली में भगदड़ में इतनी बड़ी तादाद में लोग मारे गए हों।’’
करूर सरकारी अस्पताल के कर्मचारी भी घायलों को लाने वाली एम्बुलेंसों के लगातार बजते सायरन से दुखी थे और पुलिसकर्मी पीड़ितों को उपचार वार्ड तक ले जाने में जुटे थे।
विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह घटना से बेहद दुखी हैं।
अभिनेता ने कहा कि वह अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने करूर में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चेन्नई से करूर पहुंचे और विजय की रैली में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल गए।
स्टालिन ने चिकित्सकों से घायलों का हालचाल जाना, घायलों को ढाढ़स बंधाया और उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि भगदड़ में मरने वालों की संख्या 39 से बढ़कर 40 हो गई है।
टीवीके ने मदुरै स्थित मद्रास उच्च न्यायालय की खंडपीठ में करूर भगदड़ घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की।
घटना में किसी साजिश का आरोप लगाने से बचते हुए टीवीके के उप महासचिव निर्मल कुमार ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च न्यायालय की खंडपीठ से गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीश कल अपराह्न दो बजकर 15 मिनट पर मामले की सुनवाई के लिए सहमत हो गए हैं। इसके बाद हम अपना बयान आधिकारिक रूप से जारी करेंगे।’’
इससे पहले अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव सेंथिल कुमार ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘इस हादसे में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, चार लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं।’’
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी वेंकटरमन ने कहा कि विजय शाम 7.40 बजे पहुंचे थे।
वेंकटरमन ने बताया कि आयोजकों ने लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अभिनेता की एक झलक पाने के लिए करीब 27,000 लोग पहुंच गए।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व वाला आयोग भगदड़ की घटना की जांच के लिए आज दिन में करूर पहुंचेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन, समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।
अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर आए उदयनिधि ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और यहां एक अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम समेत कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।
विजय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।’’
| | भाषा | चेन्नई/करूर (तमिलनाडु) |
|
 |