तमिलनाडु : कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने किया अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त

Last Updated 03 Sep 2025 01:55:35 PM IST

तमिलनाडु में कांग्रेस नेता शशिकांत सेंथिल ने वरिष्ठ नेताओं की अपील पर चार दिन बाद अपना अनिश्चितकालीन अनशन अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया है।


तिरुवल्लूर के सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं की अपील के बाद अनशन खत्म करने का फैसला किया। इन नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को चिंता का विषय बताया था।

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और अन्य दलों के नेताओं ने भी उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया।

सेंथिल ने 29 अगस्त को अपना अनशन शुरू किया था और मांग की थी कि केंद्र ‘समग्र शिक्षा अभियान’ योजना के तहत धनराशि जारी करे। उन्होंने दावा किया कि यह धनराशि दो साल से अधिक समय से लंबित है।

विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन सेंथिल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल से चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने नेताओं की अपील को स्वीकार करते हुए अस्थायी रूप से अपनी भूख हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है, जो मैंने गरीब और साधारण पृष्ठभूमि के छात्रों के शैक्षिक अधिकारों की रक्षा के लिए की थी।’’

अनशन समाप्त करने के उनके निर्णय के बाद, तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सेल्वापेरुंथगई ने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों की उपस्थिति में अस्पताल में उन्हें जूस पिलाकर आधिकारिक रूप से अनशन समाप्त कराया।

कांग्रेस नेता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार पर तमिलनाडु के छात्रों के शैक्षिक अधिकारों और सपनों को ‘‘नष्ट’’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उनका अनशन ‘‘अन्याय को उजागर’’ करने के लिए है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया है और इसे व्यापक समर्थन मिला है।

सेंथिल ने कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के लोगों की जायज मांगों को सुनने से इनकार कर रही है।’’ उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए ‘‘भाजपा का विरोध करने और उससे लड़ने’’ का आह्वान किया।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment