ओडिशा में एक मोटर वाहन निरीक्षक 44 भूखंड, एक किलो सोना और 1.34 करोड़ रुपये का मालिक

Last Updated 04 Aug 2025 09:23:43 AM IST

ओडिशा में सतर्कता अधिकारियों ने रविवार को बौध जिले में मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई - MVI) के रूप में कार्यरत सरकारी कर्मी के पास कथित तौर पर 44 भूखंड, एक किलोग्राम सोना, 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की जमा राशि और अन्य मूल्यवान वस्तुएं होने की जानकारी दी।


भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इन संपत्तियों की जानकारी बौध के एमवीआई गोलाप चंद्र हंसदा के छह परिसर की तलाशी से मिली।

आरोप था कि अधिकारी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद एजेंसी ने उनसे जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

एक बयान में कहा गया है कि सतर्कता दल को 2.38 लाख रुपये नकद, बेनामी धन के लेन-देन के विवरण वाली एक डायरी और उनकी बेटी की मेडिकल की पढ़ाई पर 40 लाख रुपये खर्च होने का ब्यौरा मिला।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment