Bengaluru Stampede: कर्नाटक कैबिनेट ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 4 जून की भगदड़ के लिए RCB फ्रेंचाइजी को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated 24 Jul 2025 04:17:23 PM IST

कर्नाटक कैबिनेट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट हुई भगदड़ की घटना पर न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को गुरूवार को स्वीकार कर लिया।


स्टेडियम में चार जून को हुयी भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गये थे।

कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने बैठक के बाद ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया कि मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय किया कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने में शामिल निजी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को स्वीकार करने और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय किया है।’’ उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई निजी संघों, आरसीबी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स जैसी कंपनियों के खिलाफ की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि जहां तक अधिकारियों का सवाल है, विभागीय जांच शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भगदड़ और लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनका नाम न्यायमूर्ति डी कुन्हा की रिपोर्ट में दर्ज है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस हादसे के एक दिन बाद पांच जून को न्यायिक जांच का आदेश दिया था।

भगदड़ के बाद बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद और अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम) विकास कुमार विकास को निलंबित कर दिया गया था।

यह घटना आरसीबी फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल में अपने सफल अभियान के बाद आयोजित विजय परेड के दौरान हुई थी। स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे भगदड़ मच गई।
 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment