सरकार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा से भाग रही है : ओ ब्रायन

Last Updated 24 Jul 2025 01:40:44 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार को संसद में व्यवधान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर बहस से भाग रही है


तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मतदाता सूची की समीक्षा प्रक्रिया पर बहस की मांग के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई है।

ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार सुबह ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमेशा की तरह, मोदी गठबंधन खुद संसद बाधित करेगा।

वे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और बंगाल को निशाना बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से भागेंगे। सरकार नहीं चाहती कि संसद की कार्यवाही जारी रहे।’’

विपक्षी सदस्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार प्रदर्शन करने के कारण संसदीय कार्यवाही बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बाधित रही।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment