उपराज्यपाल ने आतंकी हमलों के पीड़ितों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए पोर्टल शुरू किया

Last Updated 22 Jul 2025 05:32:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को राहत और अनुकंपा आधारित नियुक्ति प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मंगलवार को एक वेब पोर्टल शुरू किया।


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि गृह विभाग द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के सहयोग से विकसित यह पोर्टल आतंकवाद प्रभावित परिवारों के बारे में व्यापक जिलावार आंकड़े एकत्र करने और उन्हें बनाए रखने के लिए एक केंद्रीकृत मंच होगा।

उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से पीड़ित परिवारों के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल शुरू किया गया। यह पहल केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से पीड़ित लोगों को राहत, अनुकंपा आधारित नियुक्तियों और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा और उनमें तेज लाएगा।"

सिन्हा ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सभी मामलों के निवारण की निगरानी कर रहा हूं।"

उपराज्यपाल ने 13 जुलाई को बारामूला में आतंकवादी पीड़ितों के 40 परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि सरकार आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को नौकरी और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों के परिजनों को नौकरी मिलने के दिन अब लद गए हैं।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment