Puri Stampede: ओडिशा के पुरी भगदड़ मामले में जांच टीम के समक्ष अब तक 147 लोगों ने दर्ज कराए बयान

Last Updated 17 Jul 2025 01:34:45 PM IST

ओडिशा के पुरी जिले में 29 जून को रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की प्रशासनिक जांच के तहत अब तक कुल 147 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


ओडिशा के पुरी भगदड़ मामले में जांच टीम के समक्ष अब तक 147 लोगों ने दर्ज कराए बयान

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 50 अन्य घायल हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों ने विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव अनु गर्ग के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं। मामले की जांच अनु गर्ग की अगुवाई में हो रही है।

बुधवार को पुरी स्थित विशेष सर्किट हाउस में हुई पिछली सुनवाई के दौरान 42 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए, जिनमें पुलिसकर्मी और 29 जून को ड्यूटी पर तैनात एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के कर्मचारी शामिल थे।

गर्ग ने बताया “हमने भुवनेश्वर और पुरी दोनों जगहों पर चार अलग-अलग सत्रों में विभिन्न पक्षकारों के बयान दर्ज किए हैं।” 

भुवनेश्वर में हुई सार्वजनिक सुनवाई में 17 लोगों ने भाग लिया जबकि पुरी में आयोजित तीन अन्य सत्रों में कई अन्य लोगों ने घटनास्थल पर अपने अनुभव साझा किए। 

रथ उत्सव के दौरान यह भगदड़ श्री गुंडीचा मंदिर के पास उस समय हुई थी जब तीनों रथ मंदिर के सामने खड़े थे और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

अनु गर्ग ने 30 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश के तहत अगले ही दिन जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान वह सेवकों, पुलिसकर्मियों, आमजन और अन्य संबंधित पक्षों से मिल चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार, गर्ग ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां हादसा हुआ था।

घटना के तुरंत बाद राज्य सरकार ने तत्कालीन पुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया था। जांच के दौरान अनु गर्ग ने दोनों अधिकारियों से मुलाकात की और जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।

एक अधिकारी ने बताया कि गर्ग ने घटना से संबंधित वीडियो फुटेज मीडिया संस्थानों और आम लोगों से भी मांगे हैं।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment