मादक पदार्थ सौदे में असफल होने पर तस्कर का अपहरण करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 17 Jul 2025 09:29:10 AM IST

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ के तस्कर और उसके सहयोगी का अपहरण किए जाने समेत जबरन वसूली के लिए हमला करने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से कथित रूप से जुड़े एक ‘अंतरराष्ट्रीय गिरोह’ के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


मादक पदार्थ सौदे में असफल होने पर तस्कर का अपहरण करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

सूरत निवासी साजिद इलेक्ट्रिकवाला नाम के मादक पदार्थों के तस्कर को करीब एक महीने तक आरोपियों ने बंधक बनाकर रखा था और अपराध शाखा द्वारा उसे बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उसका सहयोगी शब्बीर 10 जुलाई को भागने में सफल रहा और उसने मुंबई के ओशिवारा थाने में संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरवर खान, मेहताब, संतोष वाघमारे, सतीश कडू, यूनुस थेवरपल्ली, तौसीफ सैंडी और राहुल सावंत के रूप में हुई है।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों और छोटा शकील के बीच संबंधों का पता लगा।

जांचकर्ताओं के अनुसार, 12 जून को गिरोह ने तीन गाड़ियों का इस्तेमाल करके ओशिवारा के एक होटल से इलेक्ट्रिकवाला और शब्बीर का अपहरण किया था।

जांच में खुलासा हुआ कि मेफेड्रोन मादक पदार्थ के सौदे को लेकर हुए विवाद के बाद अपहरण किया गया। इलेक्ट्रिकवाला को कथित तौर पर मेफेड्रोन की आपूर्ति के लिए आरोपियों से 50 लाख रुपये मिले थे, लेकिन उसने न तो मादक पदार्थ पहुंचाया और न ही रुपये लौटाए।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment