कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में कांग्रेस ने 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है जिसने एक शिक्षक के खिलाफ ‘यौन उत्पीड़न’ की शिकायत पर कार्रवाई न होने से क्षुब्ध हो कर आत्मदाह कर लिया था।
 |
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि बंद को वाम दलों सहित आठ दलों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय में हुई यह घटना दर्शाती है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।
दास ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह (छात्रा) पेट्रोल लेकर आई और सब चुपचाप देखते रहे। किसी ने कोई कदम नहीं उठाया।’’
उन्होंने कहा कि छात्रा को न्याय दिलाने के लिए बंद का आह्वान किया गया है।
एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर ‘‘यौन उत्पीड़न’’ किए जाने के मामले में न्याय न मिलने पर खुद को आग लगाने वाली छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार रात दम तोड़ दिया।
वह बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत छात्रा ने शनिवार को यह कदम उठाया और वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी।
इस मामले में फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया जा चुका है।
| | |
 |