महाराष्ट्र में सिंगापुर में नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने की 22 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Last Updated 15 Jul 2025 10:28:16 AM IST

महाराष्ट्र में पुलिस ने सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक भर्तीकर्ता से करीब 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


शिकायतकर्ता महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली का निवासी है और उसका मुंबई में एक कार्यालय है।

विष्णुनगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया था कि वह उसके 11 ग्राहकों को सिंगापुर में नौकरी दिला सकता है। उसके आश्वासन पर भरोसा करके शिकायतकर्ता ने वादे के अनुसार 21,96,000 रुपये का भुगतान कर दिया।"

अधिकारी ने बताया कि जब किसी को भी नौकरी नहीं मिली, तो शिकायतकर्ता ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन उसके जवाब अस्पष्ट और टालमटोल वाले थे।

उन्होंने बताया कि बाद में शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment