‘ट्रैक रिलेइंग ट्रेन’ के पटरी से उतरने के 13 घंटे बाद हार्बर लाइन पर सेवाएं बहाल

Last Updated 07 Jul 2025 12:02:30 PM IST

नेरुल स्टेशन के पास ‘ट्रैक रिलेइंग ट्रेन’ के पटरी से उतरने के करीब 13 घंटे बाद सोमवार तड़के मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं पूरी तरह बहाल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


महाराष्ट्र हार्बर लाइन सेवा बहाल

‘ट्रैक रिलेइंग ट्रेन’ (टीआरटी) एक विशेष प्रकार की रेलवे मशीन है जिसका इस्तेमाल रेल पटरियों के नवीनीकरण एवं रखरखाव के लिए किया जाता है।

नेरुल स्टेशन के पास टीआरटी रविवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर पटरी से उतर गई थी। इसके कारण वाशी और पनवेल के बीच आने-जाने वाली सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं जिससे शाम के व्यस्त समय में हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य रातभर चला। इसके बाद छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी) से पनवेल की ओर जाने वाली पहली लोकल ट्रेन सोमवार तड़के पांच बजकर छह मिनट पर इस मार्ग से गुजरी।

वहीं पनवेल से सीएसएमटी की ओर जाने वाली पहली लोकल ट्रेन सुबह छह बजकर दो मिनट पर रवाना हुई। हार्बर लाइन सेवाएं अब पूरी तरह से बहाल हो गई हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment