तेलंगाना में पशम्यलाराम के पुलिस अधीक्षक (SP) परितोष पंकज ने गुरूवार को कहा कि जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट के बाद अब भी नौ लोग लापता हैं और उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 |
इस हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी और 35 अन्य घायल हो गए।
इस बीच, विस्फोट के कारणों का पता लगाने और घटना की कड़ियां जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति के गुरूवार को घटनास्थल का दौरा करने की उम्मीद है।
समिति को एक महीने के भीतर सरकार को विशिष्ट सुझावों और सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी।
समिति की अध्यक्षता वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. बी. वेंकटेश्वर राव करेंगे।
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे कुछ घायलों को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
एसपी पंकज ने ‘एजेंसी’ से कहा, ‘‘मृतकों की संख्या 38 है। नौ लोग लापता हैं। आज या कल, जब हमें एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) से हड्डियों और अन्य चीजों की रिपोर्ट मिलेगी, तभी स्थिति साफ हो पाएगी।’’
| | भाषा | संगारेड्डी (तेलंगाना) |
|
 |