नवी मुंबई में इंजीनियरिंग कॉलेज में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Last Updated 28 May 2025 02:47:43 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आग लगने से प्रशासनिक अनुभाग और प्रिंसिपल के कार्यालय को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


नवी मुंबई में इंजीनियरिंग कॉलेज में आग (File photo)

उन्होंने बताया कि खारघर इलाके में सायन-पनवेल राजमार्ग पर स्थित निजी कॉलेज में मंगलवार देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग को रात 11:12 बजे सूचना मिली, जिसके बाद उसके कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

सिडको फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "आग में प्रशासनिक कार्यालय और प्रिंसिपल के कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है।"

उन्होंने बताया कि आग में क्षतिग्रस्त हुए उपकरणों में दो टेलीविजन सेट, दो एयर कंडिशनर, तीन कंप्यूटर और फर्नीचर शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, "करीब एक घंटे तक चले अभियान के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि जब ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की गई तो वह आग लगने का कारण नहीं बता पाया।

अधिकारी ने कहा, "हम फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।"

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment