TN Tamil Nadu SSLC 10th Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.80 फीसदी छात्र हुए पास

Last Updated 16 May 2025 12:05:37 PM IST

तमिलनाडु बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। तमिलनाडु एसएसएलसी यानी 10वीं की परीक्षा में कुल 93.80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।


राज्य के शिवगंगा जिले ने टॉप किया है, यहां पास प्रतिशत 98.31 रहा है।

तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 28 मार्च से 15 अप्रैल तक किया गया था.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 10वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 10वीं और 11वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। जो दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं, वे अपने कॉलेज के लक्ष्य के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम चुनें और उनका अध्ययन करें। जो ग्यारहवीं कक्षा पास कर चुके हैं, वे 12वीं में भी उच्च अंक लाकर परीक्षा पास करें।

उन्होंने परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया। सीएम स्टालिन ने कहा, जो लोग इन परीक्षाओं में पास नहीं हो पाते, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। आगे भी परीक्षाएं हैं, उनका लाभ उठाएं और पास हों। अपनी शिक्षा को बनाए रखें और आगे बढ़ें।

तमिलनाडु बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 9,13,084 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 4,46,471 छात्र और 4,40,499 छात्राएं थीं।
 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment