BSF जवान की वतन वापसी का CM ममता बनर्जी ने किया स्वागत, कहा- वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में थीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान की हिरासत से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की रिहाई का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि जवान की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों के दौरान वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में थीं।
![]() |
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा के निवासी कांस्टेबल को पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया।
पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को शॉ फिरोजपुर सेक्टर में अभियान संबंधी ड्यूटी करते हुए रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की रिहाई की सूचना पाकर काफी खुशी हुई। मैं लगातार उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिसड़ा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की। आज भी मैंने उन्हें फोन किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित उनके पूरे परिवार को बधाई।’’
इससे पहले दिन में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार जवान की पत्नी से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया और परिवार को समर्थन तथा मदद का आश्वासन दिया।
BSF जवान पूर्णम की सुरक्षित वापसी से खुश हुआ परिवार
साहू के परिवार के एक सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज हम बेहद खुश हैं। हम उन्हें सुरक्षित वापस लाने के केंद्र सरकार और बीएसएफ अधिकारियों के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। पिछले दो सप्ताह हमारे लिए अनिश्चितता से भरे रहे और हम सो नहीं सके। हम उनकी कुशलक्षेम को लेकर चिंतित थे।’’
साहू के परिजन ने कहा, ‘‘अब हम उनसे बात करने और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारी प्रार्थना आखिरकार कबूल हो गई है।’’
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रक्रिया हुई।
साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने साहू को बुधवार को सुबह 10.30 बजे पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत के सुपुर्द कर दिया।
| Tweet![]() |