तमिलनाडु : विरुधुनगर के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, लाखों का नुकसान

Last Updated 30 Apr 2025 12:41:57 PM IST

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सत्तूर के नजदीक मुथंडियापुरम गांव में एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ। अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में जनहानि की खबर नहीं है।


घटना सुबह के समय हुई, जब गोदाम में कोई मौजूद नहीं था। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि विस्फोट का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये मूल्य के पटाखों का नुकसान हुआ।

पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम बिना वैध परमिट के चल रहा था। रघुनाथन की करिसलपट्टी स्थित पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस हाल ही में नियमों के उल्लंघन के कारण अस्थायी रूप से रद्द किया गया था। इसके बावजूद गोदाम में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे गए थे, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस ने गोदाम मालिक रघुनाथन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोदाम के आसपास पहले भी असुरक्षित गतिविधियां देखी गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना ने क्षेत्र में अवैध पटाखा भंडारण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मुद्दा फिर से उठा दिया है।

वहीं, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम में सुरक्षा उपायों का अभाव था, जिसके कारण आग तेजी से फैली।

विरुधुनगर जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में चल रहे अन्य पटाखा गोदामों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
 

आईएएनएस
विरुधुनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment