Prajwal Revanna Sexual Scandal: प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी SIT के समक्ष पेश हुईं

Last Updated 07 Jun 2024 04:26:41 PM IST

हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अपहरण के एक मामले में विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पेश हुईं।


इससे पहले दिन में भवानी रेवन्ना को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी गई थी।

भवानी पर एक महिला का अपहरण करने का आरोप है और उन्होंने कथित तौर पर अपने बेटे की मदद करने के लिए ऐसा किया था।

प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है और वह फिलहाल एसआईटी की हिरासत में हैं।

न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित ने उन्हें शुक्रवार अपराह्न एक बजे तक एसआईटी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त पर अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी।

उच्च न्यायालय ने उनके मैसूर जिले के केआर नगर तालुका और पूरे हासन जिले के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक लगा दी है, जहां महिला का कथित रूप से अपहरण हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने अपहरण मामले के सिलसिले में भवानी के कार चालक को हिरासत में लिया है।
 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment