Sikkim Election 2024 : CM तमांग 7,000 से ज्यादा मतों से विजयी, पूर्व मुख्यमंत्री चामलिंग दोनों सीट हारे

Last Updated 02 Jun 2024 01:50:22 PM IST

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रमुख और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रेनॉक विधानसभा सीट से चुनाव जीत गये हैं।


Sikkim Election 2024

तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया। मुख्यमंत्री को 10,094 मत मिले जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के पौड्याल को 3,050 मत मिले।

रविवार को अब तक हुई मतगणना में सत्तारूढ़ एसकेएम का लगभग क्लीन स्वीप करते हुए एक बार फिर सरकार बनाना तय हो चुका है।

राज्य की 32 सीटों में से 22 के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। इनमें 21 पर एसकेएम को जीत मिली है जबकि एक एसडीएफ के खाते में एकमात्र श्यारी सीट गई है। अन्य 10 सीटों पर एसकेएम आगे चल रहा है।

विपक्षी एसडीएफ के प्रमुख और पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग दोनों सीट हार गये हैं। नामचेबुंग विधानसभा सीट पर एसकेएम के राजू बसनेत ने उन्हें 2,256 मतों से मात दी।

बसनेत को 7,195 और चामलिंग को 4,939 वोट मिले। पोकलोक-कामरांग सीट पर एसकेएम के भोज राज राय ने उन्हें 3,063 मतों से हराया। राय को 8,037 मत और चामलिंग को 4,974 मत मिले।

सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतगणना आज सुबह छह बजे शुरू हुई।

 

आईएएनएस
गंगटोक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment