ED Raids: ड्रग्स मामले में अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय कुश्ती का किंग कांग जगदीश भोला के 13 ठिकानों पर ईडी के छापे

Last Updated 30 May 2024 06:52:35 AM IST

लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पंजाब में ईडी ने बड़ी करवाई की । भारतीय कुश्ती का ‘किंग कांग‘ से पुलिस बने जगदीश सिंह उर्फ भोला के खिलाफ ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली।


ईडी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रूपनगर जिले में कुल 13 परिसरों की तलाशी ली गई।यह पाया गया कि जिस जमीन को पहले ईडी ने भोला मामले में कुर्क किया था, उस पर ‘अवैध‘ खनन किया जा रहा था।

इस कथित अवैध खनन मामले में कुछ आरोपियों में नसीबचंद और श्री राम क्रशर भी शामिल हैं।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान अब तक करीब 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये हैं।यह ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग केस करोड़ों रुपये के सिंथेटिक नारकोटिक्स रैकेट से संबंधित है, जिसका 2013-14 के दौरान पंजाब में खुलासा हुआ था।

इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया था, जिसे आमतौर पर भोला ड्रग्स केस के रूप में जाना जाता है।

पहलवान से पुलिसकर्मी बने ड्रग माफिया जगदीश सिंह उर्फ भोला इस केस का मुख्य आरोपी है।

भोला को ईडी ने जनवरी 2014 में गिरफ्तार किया था। वर्तमान में पंजाब के पीएमएलए कोर्ट में इस केस का ट्रायल चल रहा है।

जगदीश भोला को भारतीय कुश्ती का ‘किंग कांग‘ कहा जाता था और उसे प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

भोला ने दिल्ली में 1991 में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनिशप में रजत पदक जीता था।

भोला ने पंजाबी भाषा की फिल्म, रु स्तम-ए-हिंद में भी भूमिका निभाई, जो 2008 में रिलीज हुई थी। निलंबित किए जाने से पहले भोला ने कुछ समय के लिए पंजाब पुलिस में डीएसपी के रूप में कार्य किया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment