नेहा हत्या मामला: कर्नाटक कांग्रेस के नगरसेवक मृतका के पिता ने कहा, फैल रहा लव जिहाद

Last Updated 19 Apr 2024 04:46:02 PM IST

एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ के पिता कांग्रेस नगरसेवक निरंजन हिरेमथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से कॉलेज जाने वाली अपनी बेटियों की देखभाल की अपील भी की। नेहा की गुरुवार को फैयाज नामक युवक ने हत्या कर दी थी।


नेहा हत्या मामला

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए निरंजन हिरेमथ ने कहा, "आए दिन इसी तर्ज पर घटनाएं हो रही हैं। मुझे नहीं पता कि ये युवा गलत रास्ता क्यों अपना रहे हैं और उनकी ऐसी मानसिकता क्यों है।"

उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि किसी भी लड़की को इस आघात से नहीं गुजरना चाहिए। मुझे लगता है कि 'लव जिहाद' तेजी से फैल रहा है।' मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप अपनी बेटियों को कॉलेज भेज रहे हैं, तो आप भी उनके साथ जाएं और सुनिश्चित करें कि कोई उनका पीछा न कर रहा हो। जो हमारे साथ हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए।"

निरंजन हिरेमथ ने कहा, "हमारे आसपास की स्थिति बहुत संवेदनशील है। सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए तैयार है, हर मोर्चे पर महिलाएं आगे हैं। अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो क्या स्थिति होगी?"

निरंजन हिरेमथ ने कहा, "मैं राज्य सरकार और नेताओं से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपील करता हूं।"

उधर, प्रदेश सरकार का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत कारणों से हुई, नेहा और आरोपी फैयाज प्यार में थे।

आईएएनएस
हुबली, (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment