PM मोदी ने पूर्वोत्तर में शांति लाने के लिए निर्णायक कदम उठाए : जेपी नड्डा

Last Updated 18 Apr 2024 04:00:36 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोडोलैंड क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अहम फैसले लिए, जैसे बोडो शांति समझौता, जिससे असम में आज चारों तरफ शांति का वातावरण है।


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नड्डा गुरुवार को कोकराझार में भाजपा की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के लिए प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "आज, पूरा बोडोलैंड क्षेत्र शांत है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोडोलैंड समझौते पर हस्ताक्षर किया। 1500 से ज्यादा प्रतिबंधित समूहों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अपने हथियार डाल दिए। पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के मकसद से यह समझौता काफी अहम है।"

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने बोडोलैंड इलाके में कम से कम 1500 करोड़ रुपये की सरकारी परियोजनाओं की सौगात दी है।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने पूर्वोत्तर को विकसित करने के मकसद से कई पहल किए हैं, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और हवाई अड्डों का निर्माण शामिल है। ऐसा करके पूर्वोत्तर को मुख्य भारत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।"

नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी लागू की जिससे पूर्वोत्तर भारत में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने पूर्वोत्तर में समृद्धि लाने के लिए कई सरकारी पहलों की रूपरेखा तैयार की है।

इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि असम में कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति में शामिल थी। देश की सर्वाधिक पुरानी पार्टी पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने में नाकाम रही।

नड्डा ने कहा, हमने क्षेत्र के 70 प्रतिशत क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) हटा लिया है। यह पूर्वोत्तर में शांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

नड्डा ने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं, तो भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पर्याप्त आर्थिक प्रगति देखने को मिल रही है। आगे भारत समस्त विश्व की अगुवाई करता हुआ दिखेगा।

इस बीच, नड्डा ने सभी से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जमकर मतदान करने की अपील की।

विशेष रूप से, यूपीपीएल कोकराझार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है, जहां 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment