Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर गंगासागर में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Last Updated 15 Jan 2024 11:29:26 AM IST

15 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार तड़के देश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्नान किया।


राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस साल गंगा सागर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 लाख से अधिक है, लेकिन अब तक केवल कुछ लाख लोगों ने ही स्नान किया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने कपिल मुनि मंदिर में प्रार्थना भी की।

हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालु स्नान और कपिल मुनि मंदिर में पूजा करने के लिए गंगा सागर आते हैं।

इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने के कारण राज्य सरकार ने सागर द्वीप पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।



किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य पुलिस के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और तटरक्षक बल के जवान तैनात हैं और वहां आवश्यक उपकरण भी रखे गए हैं।

राज्य के बिजली और खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आठ जनवरी को मेले के उद्घाटन के बाद से रविवार दोपहर तक लगभग 65 लाख श्रद्धालु गंगा सागर मेले में आए।’’

बिस्वास ने बताया कि विशाल समुद्र तट पर फैले मेला मैदान की लगभग 1,100 सीसीटीवी कैमरों और 22 ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यहां 14,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, 45 वॉच टावर बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को 22 घाटों पर 36 जहाजों, 100 बड़ी नौकाओं और छह नौकाओं के जरिए सागर द्वीप तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि मुरीगंगा नदी पर 300 फॉग लाइट (100 मीटर से कम दृश्यता में देखने में सक्षम रोशनी) लगाई गई हैं।

भाषा
गंगा सागर (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment