Pongal 2024: तमिलनाडु में हर तरफ पोंगल का उत्साह, जल्लीकट्टू के रोमांच के साथ शुभ महीने ‘थाई’ की शुरुआत

Last Updated 15 Jan 2024 10:23:47 AM IST

तमिल महीने ‘थाई’ की शुरुआत के साथ खेती और फसलों से जुड़ा उत्सव ‘पोंगल’ पूरे तमिलनाडु में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।


पोंगल उत्सव के साथ ही मदुरै में सांड को काबू करने की लोकप्रिय प्रतियोगिता ‘अवनियापुरम जल्लीकट्टू’ भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवाओं ने बेकाबू सांडों को काबू में करने की कोशिश की।

राज्यभर में लोगों ने समृद्धि के प्रतीक के रूप में चावल और गुड़ से बना मिष्ठान्न‘पोंगल’ तैयार करके शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत की।

इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और नयी पोशाक पहनकर उत्साह के साथ त्योहार मनाया।



तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव और राज्य में नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी, द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई समेत अन्य ने पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दीं।

द्रमुक की युवा इकाई के प्रमुख और राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी ‘तमिल नव वर्ष’ की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रतिगामी आर्य प्रथाओं को नष्ट कर समानता की द्रविड़ प्रथाओं को बढ़ावा दें। आप सभी को पोंगल और तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं।’’

उदयनिधि ने एक अलग वीडियो साझा कर पोंगल और तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने समर्थकों से 21 जनवरी के सेलम युवा इकाई सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ केंद्र में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कुछ ही महीनों में संसदीय चुनाव होने वाले हैं।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment