वैष्णो देवी तक पहुंचने के पुराने गुफा मार्ग को तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोला

Last Updated 15 Jan 2024 09:46:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने और प्राकृतिक गुफा मार्ग को रविवार को फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


वैष्णो देवी तक पहुंचने के पुराने गुफा मार्ग को तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोला गया

अधिकारियों के मुताबिक, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस प्राकृतिक मार्ग को आमतौर पर साल के इस समय में फिर से खोल दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुराना गुफा मार्ग रविवार को फिर से खोल दिया गया और तीर्थयात्रियों ने इसके जरिये यात्रा की।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी - SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने बताया कि आज मंदिर में पूजा करने के बाद तीर्थयात्रियों को पुराने गुफा मार्ग से यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment