खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी व निरस्त
खराब मौसम और धुंध के कारण रविवार सुबह चेन्नई हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी हुई और उन्हें रद्द करना पड़ा।
![]() खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी व निरस्त |
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे पर 17 उड़ानों में देरी हुई और लगभग 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दृश्यता गिरकर 100 मीटर से भी कम हो गई है। अधिकारियों ने कहा, "इससे उड़ान में देरी हुई और उन्हें रद्द् किया गया।"
उन्होंने कहा कि मुंबई, कोयंबटूर, कोलकाता, विशाखापत्तनम, दिल्ली, बेंगलुरु और मदुरै सहित शहरों में आने और जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी ने कहा, ''सिंगापुर, लंदन, कुवैत और कोलंबो से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया है।'' अधिकारियों ने कहा कि सात उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, चार सुबह 11 बजे से पहले आ चुकी हैं और बाकी अभी तक नहीं उतरी हैं।
| Tweet![]() |