पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा को राज्‍यपाल रमेश बैस ने ‘महाराष्‍ट्र जन गौरव पुरस्‍कार’ से किया सम्‍मानित

Last Updated 11 Jan 2024 03:17:26 PM IST

पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा को महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बैस ने ‘महाराष्‍ट्र जन गौरव पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया है। यह पुरस्‍कार हाल ही में मुंबई के राजभवन में दिया गया।


पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ‘महाराष्‍ट्र जन गौरव पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित

पुरस्कार समारोह का आयोजन सपना सुबोध साओजी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

पुरस्‍कार मिलने पर डॉ. बत्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के संस्‍थापक एवं चेयरमैन, पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, ‘‘महाराष्‍ट्र जन गौरव पुरस्‍कार मिलने से मैं वाकई सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्‍मान के लिये मैं राज्‍यपाल रमेश बैस जी और सपना सुबोध सावजी चैरिटेबल ट्रस्‍ट को धन्‍यवाद देता हूं। यह पुरस्‍कार केवल एक निजी सम्‍मान नहीं, बल्कि दुनियाभर में होम्‍योपैथी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। यह जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने में होम्‍योपैथी का प्रभाव भी साबित करता है। इस तरह के पुरस्‍कार मुझे होम्‍योपैथी और अपने फाउंडेशन के माध्‍यम से समाज में ज्‍यादा योगदान देने के लिये प्रोत्‍साहित करते हैं।’’

महाराष्‍ट्र जन गौरव पुरस्‍कार सपना सुबोध सावजी ट्रस्‍ट द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्‍मान है। इसका लक्ष्‍य उन लोगों को सम्‍मानित करना है, जिन्‍होंने विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों में रहकर समाज में उल्‍लेखनीय योगदान दिये हैं। यह पुरस्‍कार उन विशिष्‍ट भारतीय व्‍यक्तित्‍वों को दिया जाता है, जिन्‍होंने विविध कार्यक्षेत्रों में उत्‍कृष्‍टता दिखाई हो। ऐसे कार्यक्षेत्रों में विज्ञान, टेक्‍नोलॉजी, शिक्षा, उद्योग, ललित कलाएं, राजनीति और सामाजिक कार्य शामिल हैं।

बता दें कि सचिन पिलगांवकर, पद्मश्री अनूप जलोटा, सुधा चंद्रन और जूही बब्‍बर आदि जैसी हस्तियों को भी यह पुरस्‍कार मिल चुका है।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध साओजी, सपना सुबोध साओजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राहुल सुबोध साओजी समेत अन्य मौजूद थे।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment