मालदीव विवाद पर बोले खड़गे- विदेश नीति पर अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं PM मोदी

Last Updated 09 Jan 2024 04:13:59 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश नीति के मामलों में अपनी इच्छानुसार काम कर रहे हैं।


राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे से जब मालदीव में चल रहे विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज को व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, हमें अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की आवश्यकता है।"

“हालांकि, चुनौतीपूर्ण और बुरी स्थितियों में, हमें किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। खड़गे ने कहा, ''संघर्ष उसी तरह किया जाना चाहिए जैसे दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से काटकर बांग्लादेश का निर्माण किया था।''

उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी विदेश नीति के मामले अपनी मर्जी से चला रहे हैं।''

खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी किसी को भी कभी भी गले लगा लेते हैं और अपनी मर्जी से लोगों को पटकनी भी देते हैं।

खड़गे ने कहा, "हालांकि, हम अपने आस-पास मौजूद लोगों को नहीं बदलते हैं। हमें एक साथ रहना होगा और आगे बढ़ना होगा। लेकिन, जब वह हम पर हमला करता है, तो हमें देश के हित में उसका सामना करने और विरोध करने के लिए तैयार रहना होगा।"

भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक ने एक साथ जाने का फैसला किया है। खड़गे ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली में कई बैठकें बुलाई गई हैं और सभी संसदीय क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

 

आईएएनएस
कलबुर्गी (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment