Kerala Bridge Collapse: केरल में क्रिसमस समारोह के लिए बना अस्थायी पुल ढहा, कई लोग घायल

Last Updated 26 Dec 2023 10:40:58 AM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम में नेय्याट्टिनकरा के पास पूवर में क्रिसमस समारोह के लिए बनाया गया एक अस्थायी पुल सोमवार रात ढह गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


केरल में क्रिसमस समारोह के लिए बना अस्थायी पुल ढहा

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सात से आठ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से एक महिला के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे हुई जब कई लोग पुल के ऊपर चढ़ गये।

उन्होंने बताया कि पुल लोगों का वजन नहीं झेल सका और एक तरफ झुक गया, जिससे वहां खड़े लोग गिर गए।

उन्होंने बताया कि जमीन से पुल की ऊंचाई लगभग पांच फुट थी।

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment