कर्नाटक में जीप-ट्रक की भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Last Updated 21 Dec 2023 10:34:39 AM IST
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक ट्रक और जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच वर्षीय लड़के सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
हादसा बुधवार देर रात अफजलपुर कस्बे के बाहरी इलाके में तालुक कार्यालय के पास हुआ। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय संतोष, 55 वर्षीय शंकर, 50 वर्षीय सिद्दम्मा और पांच वर्षीय हुचप्पा के रूप में की गई। सभी अफजलपुर कस्बे के पास मडयाला गांव के रहने वाले थे।
30 वर्षीय पूजा डोड्डामणि को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जीप अफजलपुर से मल्लाबाद की ओर जा रही थी और कलबुर्गी से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
टक्कर में जीप चकनाचूर में तब्दील हो गई। अफजलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
| Tweet![]() |