Jammu and Kashmir के बारामूला में आतंकवादियों के हमले में पुलिसकर्मी शहीद
Last Updated 31 Oct 2023 09:24:15 PM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।
![]() Jammu and Kashmir में पुलिसकर्मी शहीद |
शहीद हेड कांस्टेबल की पहचान गुलाम मोहम्मद डार के रूप में हुई है। कांस्टेबल को मंगलवार शाम बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारी गई। सूत्रों ने कहा, "तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"
ज्ञात हो कि रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मार दी थी। वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल इंस्पेक्टर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
| Tweet![]() |