चंद्रबाबू नायडू को मिली चार सप्ताह की अन्तरिम जमानत

Last Updated 31 Oct 2023 11:13:23 AM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को वहां की हाई कोर्ट ने चार सप्ताह की अन्तरिम जमानत दे दी है।


Chandrababu Naidu

उन्हें पिछले महीने स्किल डेवलपमेंट घोटाले के मामले में गिरफ़्तार किया गया था। नायडू पर आरोप है कि आंध्र प्रदेश की 2014-2019 के बीच रही सरकार में उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और इस दौरान अमरावती के मास्टर प्लान की डिजाइनिंग और रिंग रोड और अन्य सड़कों को जोड़ने की योजना में धांधली की गई। उन्हें अग्रिम जमानत देते समय हाई कोर्ट ने कहा है कि उन्हें 24 नवंबर को सरेंडर करना होगा। जितने वक्त तक वह बाहर रहते हैं। किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। मीडिया से बात नहीं करेंगे। कोर्ट से सिर्फ उन्हें अस्पताल जाने की छूट मिली है।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment