Jammu and Kashmir के रजौरी में गर्दन कटे हुए दो शव बरामद
Last Updated 17 Oct 2023 04:28:27 PM IST
जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में एक घर से मंगलवार को एक जोड़े के गले कटे हुए शव बरामद किए गए।
![]() रजौरी में गर्दन कटे हुए दो शव बरामद |
पुलिस ने कहा कि मोहम्मद आजम और उनकी पत्नी गुलजारा बेगम के शव जिले के कंडी इलाके के बगला गांव में उनके घर के अंदर पाए गए। दोनों की गर्दन कटी हुई थी।
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम मौके पर पहुंची और चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने कहा, "मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। यह एक क्रूर और अमानवीय हत्या है। फिलहाल किसी भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता।"
| Tweet![]() |