Nuh Violence case : नूंह हिंसा मामले में गोरक्षक मोनू मानेसर को मिली जमानत, फिर भी जेल में रहेगा, जानिए क्यों?

Last Updated 17 Oct 2023 07:36:37 AM IST

हरियाणा की नूंह जिला अदालत ने 31 जुलाई को राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े एक मामले में सोमवार को स्वघोषित गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को जमानत दे दी।


स्वघोषित गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर

नूंह के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार वर्मा की अदालत ने जमानत दी।

उनके वकील ने कहा, "मोनू मानेसर को जमानत मिल गई और उन्होंने 1 लाख रुपये का मुचलका भर दिया।"

अभी जेल में रहेगा मोनू

मानेसर (30), जो राजस्थान में नासिर-जुनैद हत्या मामले और गुरुग्राम के पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में भी आरोपी है, दोनों मामलों में जमानत मिलने तक जेल में रहेगा।

मानेसर को नूंह पुलिस ने 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था और उसी दिन नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया था। उसे 7 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर वापस ले आई और वर्तमान में वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।

हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा 31 जुलाई को भड़की और गुरुग्राम, सोहना और राज्य के अन्य जिलों तक फैल गई, जो कई दिनों तक जारी रही। हिंसा में कम से कम छह लोग मारे गए, जबकि 200 अन्य घायल हो गए।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment