Kerala Factory Blast: केरल के जिलेटिन कारखाने में धमाका, एक कर्मचारी की मौत, 4 घायल

Last Updated 20 Sep 2023 10:09:34 AM IST

केरल के कोच्चि के कक्कानाड में मंगलवार रात एक जिलेटिन फैक्ट्री में विस्फोट होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और चार अन्य घायल है।


कोच्चि के कक्कानाड में मंगलवार रात एक जिलेटिन फैक्ट्री की भट्टी में हुए संदिग्ध धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘निट्टा जेलेटिन कारखाने’ के एक कर्मचारी की मौत हुई है जो उत्तर भारत का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब पौने नौ बजे हुए।

पुलिस ने कहा, ''कम से कम चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है।'' उन्होंने कहा कि मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ड्रग कैप्सुल कवर बनाती है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment