निवेशकों के लिये आकर्षक स्थल है पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी

Last Updated 20 Sep 2023 09:13:54 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को स्पेन के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान श्रमबल के साथ परिचालन लागत कम होने से राज्य निवेश के लिहाज से आकर्षक स्थल है।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नवंबर में होने वाला व्यापार शिखर सम्मेलन सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पर केंद्रित होगा।
बनर्जी बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिये फिलहाल स्पेन की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सैकड़ों छोटे उद्यम हैं जो बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं।

मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में व्यापार कार्यक्रम में कहा, ‘‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का सातवां संस्करण एमएसएमई क्षेत्र पर केंद्रित होगा। निश्चित रूप से बड़े उद्योग भी वहां होंगे। राज्य में सैकड़ों एमएसएमई इकाइयां हैं जो लाखों लोगों को रोजगार देती हैं। पश्चिम बंगाल के बाहर से भी कई लोग वहां काम करने के लिये राज्य में आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार चाहती है कि स्पेन इस साल के व्यापार शिखर सम्मेलन में भागीदार देश बने।’’ सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को कोलकाता में होगा।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में यूरोपीय देश भागीदार रहा था।

मुख्यमंत्री ने स्पेन के निवेशकों से राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन खाद्य प्रसंस्करण में वैश्विक अगुवा है। पश्चिम बंगाल में प्रतिभावान श्रमबल है। परिचालन लागत कम है। इसका कारण राज्य सस्ते श्रम, निर्बाध बिजली आपूर्ति और अंतिम छोर तक संपर्क व्यवस्था से युक्त है।’’

बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं। सीमेंट, लोहा और इस्पात, चाय, जूट, दैनिक उपयोग के सामान, लॉजिस्टिक और आईटी क्षेत्र में राज्य अग्रणी है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उद्योग पश्चिम बंगाल में आएं क्योंकि राज्य भारत की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। यह दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों और देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करता है।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment