अब A Raja ने सनातन धर्म पर दिया विवादित बयान, BJP ने कहा- हिंदुओं को अपमानित करना विपक्ष का असली चरित्र

Last Updated 07 Sep 2023 01:59:41 PM IST

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के एक और नेता ए राजा के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।


डीएमके नेता ए राजा(फाइल फोटो)

भाजपा ने इसे लेकर आरोप लगाया है कि हिंदुओं को अपमानित करना विपक्षी गठबंधन का असली चरित्र है, जो सोचते हैं कि चुनाव जीतने का एकमात्र तरीका यही है।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ए राजा के बयान पर हमला बोलते हुए एक्स कर कहा, "उदयनिधि स्टालिन के बाद, अब डीएमके के ए राजा सनातन धर्म को बदनाम करते हैं। यह और कुछ नहीं बल्कि शुद्ध घृणास्पद भाषण है, जो भारत की 80 प्रतिशत आबादी को निशाना बनाता है, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं।"

मालवीय ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को इंडी गठबंधन कहकर संबोधित करते हुए आगे कहा कि, "यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन का असली चरित्र है, जो सोचते हैं कि हिंदुओं को अपमानित करना ही चुनाव जीतने का एकमात्र तरीका है। क्या मुंबई मीटिंग में ये तय हुआ था?"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment