जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के ठिकाने का भंडाफोड़

Last Updated 05 Sep 2023 03:30:01 PM IST

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में, प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन से लंबे समय से संबद्ध आतंकवादी जहांगीर सरूरी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मिलकर भदत सरूर के परीबाग इलाके में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए अभियान के तहत इस आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया।

सरूरी 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद में शामिल हुआ था और माना जाता है कि वह किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में छिपा है। सरूरी के भाई अब्दुल करीम बट को तीन अगस्त को आतंकवादियों का सहयोगी होने के कारण कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत किए गए इस आतंकवादी ठिकाने के भंडाफोड़ को ‘‘महत्वपूर्ण सफलता’’ करार देते हुए कहा कि सरूरी पर इस ठिकाने का इस्तेमाल करने और विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का संदेह है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment