असम पुलिस ने सात करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की, महिला गिरफ्तार

Last Updated 01 Sep 2023 03:51:58 PM IST

असम पुलिस ने कछार जिले में सात करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए और नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया।


एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह खेप मणिपुर से ले जाई जा रही थी।

कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने आईएएनएस से कहा कि ड्रग्स की खेप मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लाई गई थी।

अधिकारी ने बताया, ''गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जिले के लबोक गांव में नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। वहीं पुलिस ने 38 वर्षीय महिला मीना कुमारी सरमा के घर में छापेमारी कर 100 साबुन के डिब्बों में रखे नशीले पदार्थ बरामद किए।''

पुलिस ने कुल 1.30 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। उसे शक है कि यह हेरोइन है। इसके बाद मीना कुमारी सरमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

महत्ता ने दावा किया, ''जब्त किये गये ड्रग्‍स का अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ रुपये होगा।''

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की और एक्स पर पोस्ट किया, "विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, कछार पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके घर से सात करोड़ रुपये मूल्य की 1.3 किलोग्राम वजन वाली संदिग्ध हेरोइन बरामद किए। हेरोइन को कथित तौर पर पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से लाया गया था।"

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment