Jammu-Kashmir: LG ने शहीद के पिता को सौंपा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक

Last Updated 28 Aug 2023 01:53:38 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सोमवार को राजभवन में शहीद नागरिक मोहम्मद उमर डार (Mohd Umar Dar) के पिता गुलाम मोहम्मद डार (Ghulam Mohammed Dar) को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, प्रशस्ति पत्र और एक चेक सौंपा।


जम्मू-कश्मीर एलजी ने शहीद के पिता को सौंपा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक

मोहम्मद उमर डार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।

26 मार्च, 2022 को, मोहम्मद उमर डार और उनके भाई इश्फाक अहमद डार, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में कार्यरत थे, को छत्ताबुघ बडगाम में उनके घर के अंदर आतंकवादियों ने मार डाला।

अधिकारी ने बयान में कहा, "उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके द्वारा दिखाए गए अनुकरणीय साहस को सलाम किया।"

"लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर और मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment