शर्मिला ने राहुल गांधी को फिर से सांसद बनने पर बधाई दी

Last Updated 08 Aug 2023 05:14:14 PM IST

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से सांसद बनने पर बधाई दी।


वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) प्रमुख वाई.एस. शर्मिला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की अयोग्यता पर रोक लगाने के बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल की गई है! शर्मिला ने राहुल गांधी को बधाई संदेश भेजा और देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और एकता को बहाल करने के लिए उनकी अथक लड़ाई की सराहना की। शर्मिला ने समान विचारधारा वाली ताकतों से भी इस उद्देश्य के लिए हाथ मिलाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट करके संसद में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को नैतिक समर्थन भी दिया।

"मैं राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में बहाल होने पर हार्दिक बधाई देती हूं। राष्ट्र के हित के लिए आपकी अथक लड़ाई, लोगों के लिए आपके अटूट और दृढ़ धैर्य ने देश भर में लाखों लोगों के बीच आशाओं को फिर से जगाना जारी रखा है। जस्टिस ने अपना काम किया और एक ऐसा फैसला सुनाया जिससे कई लोगों की उम्मीदें और खुशियां वापस लौट आईं। मुझे यकीन है कि संसदीय प्रक्रिया में आपकी भागीदारी एक बार फिर देश के लोगों की चिंताओं को उठाने में मददगार साबित होगी।" उन्होंने आगे कहा कि "इस संबंध में, मैं सभी नेताओं से हाथ मिलाने और देश में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील करती हूं। इस दिशा में संसद में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को भी मैं अपना नैतिक समर्थन देती हूं।

यह देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को पुनर्जीवित करने और बचाने की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे सबसे खतरनाक तरीके से खतरे में डाला जा रहा है। शर्मिला कांग्रेस के प्रति गर्मजोशी दिखा रही हैं, जिससे इन अटकलों को बल मिल रहा है कि वह इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकती हैं या सबसे पुरानी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती हैं। शर्मिला ने इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी थी।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment