गोवा मर्सिडीज दुर्घटना मामले में आप नेता ने की निष्‍पक्ष जांच की मांग

Last Updated 08 Aug 2023 05:22:29 PM IST

गोवा के पोंडा तालुका में हुए मर्सिडीज दुर्घटना मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक वेन्जी वीगास ने निष्‍पक्ष जांच की मांग की है।


आम आदमी पार्टी के विधायक वेन्जी वीगास-गोवा

 विधायक ने कहा कि इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों, पुलिस और सरकार के बयान अलग-अलग हैं। विगास ने संवाददाताओं से कहा ''इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। किसी की सुरक्षा इसलिए नहीं की जानी चाहिए क्योंकि वह अमीर है। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों, पुलिस और सरकार के बयान मेल नहीं खाते। हालांकि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सावंत ने कहा कि दोषी सलाखों के पीछे जाएंगे।

बता दें कि रविवार रात गोवा के पोंडा तालुका में बनस्तारी पुल पर पणजी की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने तीन कारों और दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि कार एक महिला चला रही थी। हालांकि पुलिस ने एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कार चालक परेश सिनाई सावरदेकर (48) को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दुर्घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक (यातायात) बोसुएट सिल्वा ने आईएएनएस को बताया कि परिवहन विभाग ने पहले भी इस वाहन को तेज गति से चलाने के लिए चार चालान जारी किए हैं। सूत्रों ने बताया कि मर्सिडीज में सवार लोग 'फ्रेंडशिप डे' पार्टी से लौट रहे थे। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment