'Operation Halan' : सेना ने अपने वीर जांबाजों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 06 Aug 2023 09:13:38 PM IST

सेना ने रविवार को दिवंगत हवलदार बाबूलाल हरितवाल, दिवंगत सिग्नलमैन वाला महिपालसिंह प्रवीणसिंह, राइफलमैन वसीम सरवर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 5 अगस्त को कुलगाम में ऑपरेशन हलान में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था।


'Operation Halan' : सेना ने अपने वीर जांबाजों को दी श्रद्धांजलि

बीबी कैंट स्थित चिनार युद्ध स्मारक के पास हुए एक भव्य समारोह में चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और सभी रैंकों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

दिवंगत हवलदार बाबूलाल हरितवाल उनतीस साल के थे और 2002 में सेना में शामिल हुए थे। वह राजस्थान के गांव हनुतपुरा, पोस्ट खुरालादखानी, तहसील, शाहपुरा, जिला जयपुर के रहने वाले थे। इस बहादुर जवान के परिवार में उनकी पत्‍नी और दो बच्चे हैं।

दिवंगत सिग्नलमैन वाला महिपालसिंह प्रवीणसिंह सत्ताइस साल के थे और 2016 में सेना में शामिल हुए थे। वह गुजरात में ग्राम विराटनगर, पोस्ट ओधव, तहसील अहमदाबाद, जिला अहमदाबाद के रहने वाले थे।

दिवंगत राइफलमैन वसीम सरवर उनतीस साल के थे और 2014 में सेना में शामिल हुए थे। वह जम्मू-कश्मीर के ग्राम दाचीगाम बांदीपोरा, पोस्ट बांदीपोरा, तहसील बांदीपोरा, जिला बांदीपोरा के रहने वाले थे।

दिवंगत हवलदार बाबूलाल हरितवाल, दिवंगत सिग्नलमैन वाला महिपालसिंह प्रवीणसिंह, राइफलमैन वसीम सरवर के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके मूल स्थानों पर ले जाया गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्‍येष्टि की जाएगी।

सेना ने कहा, "दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment