पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि व कनिमोझी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु BJP नेता गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2023 11:03:29 AM IST

तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police ) ने सोमवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि (M. Karunanidhi) और उनकी बेटी और थूथुकुडी सांसद कनिमोझी करुणानिधि (Kanimojhi Karunanidhi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा के विल्लुपुरम दक्षिण जिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया।


कनिमोझी करुणानिधि

वी.ए.टी कालीवर्धन (VAT Kalivardhan) को सोमवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

विल्लुपुरम पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह गिरफ्तारी विल्लुपुरम जिले के विक्रावंडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान भाजपा नेता द्वारा की गई  अपमानजनक टिप्पणियों के कारण हुई है।

भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगे भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे देना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 505 (i) (सी) (समुदाय के किसी भी वर्ग या व्यक्तियों को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ कोई अपराध करने के लिए उकसाने के इरादे से) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसके अलावा, उनके खिलाफ तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम, 2022 की धारा 4 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment