Haryana Police की हिरासत में राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत

Last Updated 24 Jul 2023 10:58:04 AM IST

साइबर धोखाधड़ी (Cyber fraud) के आरोप में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) द्वारा गिरफ्तार किए गए राजस्थान (Rajasthan) के एक व्यक्ति की रविवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।


हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की थी।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के गोबिंदगढ़ के टिकरी गांव के रहने वाले शैकुल (30) को चार अन्य लोगों के साथ 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को अदालत में पेश किया था,जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसी दिन शैकुल ने पुलिस को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया तथा चिकित्सकों ने दवा देकर उसे वापस भेज दिया।

उसने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आरोपी को वापस अस्पताल ले जाया गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे शैकुल ने फिर पुलिस को अपनी तबीयत खराब होने की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि एक पुलिस टीम उसे अस्पताल ले गई, जहां करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

उसने बताया कि मामले की न्यायिक जांच शुरु कर दी गई है।

भाषा
फरीदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment