NIA ने तमिलनाडु में 24 जगहों पर मारे छापे, SDPI राज्य प्रमुख भी जांच के घेरे में

Last Updated 23 Jul 2023 09:42:22 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 24 जगहों पर छापेमारी और तलाशी ले रही है।


NIA ने तमिलनाडु में 24 जगहों पर मारे छापे, SDPI राज्य प्रमुख भी जांच के घेरे में

एनआईए के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि छापेमारी 2019 में पीएमके नेता के. रामलिंगम की हत्या से संबंधित है।

तिरुनेलवेली जिले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) नेता मुबारक के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रमुख जांच एजेंसी ने इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध के बाद तमिलनाडु में कई छापे मारे हैं।

राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य में कई सामाजिक संगठनों के बैनर तले प्रतिबंधित पीएफआई के फिर से संगठित होने के खिलाफ अलर्ट दिया है।

पिछले साल दिवाली की पूर्व संध्या पर हुए कार बम विस्फोट में 29 वर्षीय एक युवक की जलकर मौत हो गई थी, इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य में इस्लामी ताकतों के खिलाफ अपनी कार्रवाई बढ़ा दी है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment