अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.3 तीव्रता का भूकंप

Last Updated 22 Jul 2023 10:12:22 AM IST

आज रुणाचल प्रदेश के तवांग में 6 बजकर 56 मिनट पर 3.3 तीव्रता के भूकंप से धरती डोल गई।


भारत के कई राज्यों में कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज भारत के उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।  इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर  5 किलोमीटर की गहराई में था।

एनसीएस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि अरुणाचल में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश में 11 जून को भूकंप के झटके महसूस किया गया था।

गौरतलब हे कि शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में आधे घंटे के अंदर तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment