तमिलनाडु के तिरुचि में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 43 घायल

Last Updated 26 Jun 2023 11:33:07 AM IST

तमिलनाडु के तिरुचि जिले में एक कार और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 43 घायल

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात को हुई और पीड़ित पी. नागरथिनम, मुथमिल सेलवन, जी. मणिकंदन, आर. अय्यप्पन, एस. दीनाधायलन सभी कार में सवार थे।

पीड़ित डिंडीगुल जिले के पलानी के कनकम्पट्टी से मंदिर में दर्शन के बाद आ रहे थे।

टायर फटने के बाद कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। दोनों वाहन पलट गये।

अग्निशमन और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और बस के अंदर मौजूद लोगों को बचाया।

43 घायल व्यक्तियों में से 24 को मनाप्पराई के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 19 अन्य का बाह्य रोगी के रूप में इलाज किया गया।

 

आईएननस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment